ऊना।
ऊना जिला की गगरेट की खड्ड में गुरुवार देर शाम से चल रही तेज बरसात के कारण पानी का तेज बहाव आ जाने के कारण गगरेट का एक उद्योगपति खड्ड में बहने से बाल बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार व्यवसायी ने दियोली मन्हासा खड्ड के तेज बहाव में अपनी गाड़ी डाल दी। जिस पर पानी की तेज गति का अंदाजा न लगने के कारण व्यवसाई की कार पानी में बहने लगी।
कार पानी मे बहने के कारण व्यवसाई में कार में बहने लगा तो वहां खड़ी एक निजी उद्योग के कामगारों की बस में सवार कामगारों ने बिना कुछ समय खोए व्यवसाई को बाहर निकाल लिया जिस पर व्यवसाई की जान तो बच गई लेकिन गाड़ी खड्ड के तेज वहाब में बह गई । पिछले दो दिन दिन से रुक रुक कर हो रही इस बरसात से दियोली गाँव के कुछ घरों में पानी भी भरने की जानकारी है