ऊना|
ऊना के बाथू में अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपित वीरवार कोऊना पुलिस ने अदालत में पेश किया। थाना हरोली से पुलिस ने आरोपित रोहित सूरी निवासी नंगल पंजाब को अदालत में पेश कर दिया। अदालत ने आरोपित को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। बता दें कि एसआइटी ने मुख्य आरोपित को महाराष्ट्र के शिरडी के पास से गिरफ्तार किया था और उसे लेकर वीरवार को एसआइटी की टीम हरोली पहुंची है।
इस मामले में अब तक चार आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीँ मामले से जुडे एक और मुख्य आरोपित निखिल सोनी की एसआइटी को तलाश है। इस मामले में अभी और भी आरोपित पुलिस के रडार पर हैं, जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और अभी इस मामले में अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।