Document

Una

पांच दिन के पुलिस रिमांड पर ऊना पटाखा फैक्‍ट्री ब्लास्ट का मुख्‍य आरोपित

पांच दिन के पुलिस रिमांड पर ऊना पटाखा फैक्‍ट्री ब्लास्ट का मुख्‍य आरोपित

ऊना|
ऊना के बाथू में अवैध पटाखा फैक्‍ट्री ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपित वीरवार कोऊना पुलिस ने अदालत में पेश किया। थाना हरोली से पुलिस ने आरोपित रोहित सूरी निवासी नंगल पंजाब को अदालत में पेश कर दिया। अदालत ने आरोपित को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। बता दें कि एसआइटी ने मुख्य आरोपित को महाराष्ट्र के शिरडी के पास से गिरफ्तार किया था और उसे लेकर वीरवार को एसआइटी की टीम हरोली पहुंची है।

kips

इस मामले में अब तक चार आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीँ मामले से जुडे एक और मुख्य आरोपित निखिल सोनी की एसआइटी को तलाश है। इस मामले में अभी और भी आरोपित पुलिस के रडार पर हैं, जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और अभी इस मामले में अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube