ऊना|
जिला ऊना में बरसात के मौसम की दूसरी भारी बारिश ने सबकुछ जलमगन कर दिया है। जिला मुख्यालय में मिनी सचिवालय में पानी घुस गया है। ऊना के मिनी सचिवालय सहित अन्य सरकारी दफ्तर भी पानी की चपेट में आए हैं। महिला थाना ऊना में जल भराव से पूरे परिसर में पानी भर गया है। पानी को बाहर निकालने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली जा रही है। ऊना के झलेड़ा में भी एक नाले का पानी आबादी वाले क्षेत्रों में घुसने के कारण घरों में पानी घुस गया है।
ऊना बाजार में सड़क ऊंची होने के कारण आबादी वाले क्षेत्र नीचे रह गए हैं जिस कारण हर वर्ष मिनी सचिवालय सहित ऊना के आबादी वाले क्षेत्रों में पानी भरने से नुकसान होता है। फिलहाल ज़िला ऊना प्रशासन इस स्थिति से निकालने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बना पाया है।