शराब कारोबारी से बंदूक की नोक पर 9 लाख की लूट मामले में 2 लोगो सहित एक महिला भी गिरफ्तार

Photo of author

Tek Raj


loot-nine-lakh-rupee-cash-at-gunpoint

प्रजासत्ता|
ऊना पुलिस ने बंदूक की नोक पर शराब कारोबारी के कार्यालय से नौ लाख की लूट मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है । पुलिस ने चंडीगढ़ के सेक्टर-49 से दो युवक गिरफ्तार किए हैं , जबकि एक युवती को भी पुलिस पूछताछ के लिए ऊना लेकर आई है । हालांकि अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

x
Popup Ad Example