सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए युवाओं का सहयाग जरूरी : आरटीओ ऊना Tripta BhatiaFebruary 13, 2021ऊना 13 फरवरी: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आज राजकीय महाविद्यालय ऊना में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आरटओ रमेश चन्द कटोच द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा ध्येय एवं सड़क सुरक्षा के लिए प्रति युवाओं का जागरुक किया। Tripta Bhatiaमुझे महिलाओं से जुड़े विषयों पर लिखना बेहद पसंद है। महिलाओं की ताकत, उनकी चुनौतियों और उनकी उपलब्धियों को उजागर करने में विश्वास करती हूँ। मेरे लेखन का उद्देश्य महिलाओं की आवाज़ को मजबूती से पेश करना और समाज में उनकी भूमिका को पहचान दिलाना है।