Document

Una

हमीरपुर के 3 युवकों को ऊना पुलिस ने 63.16 ग्राम चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार

मात्रा करीब 63.16

ऊना|
ऊना पुलिस ने सोमवार रात को तीन युवकों को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, ऊना के पंडोगा बैरियर स्थित फॉरेस्ट चेक पोस्ट पर पुलिसे ने नाकेबंदी के दौरान 63.16 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। पकडे गए युवकों की पहचान 42 वर्षीय शिवकुमार, 29 वर्षीय राजीव कुमार और 42 वर्षीय संदीप कुमार सभी निवासी भोटा जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।

kips

जानकारी अनुसार सोमवार को ऊना पुलिस द्वारा पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की सीमाओं पर कड़ी नाकेबंदी की गई है उसी दौरान रात करीब 12:30 बजे नाकेबंदी के दौरान टेंपरेरी नंबर की कार होशियारपुर की तरफ से पहुंची। पुलिस कर्मचारियों ने जब कार सवार चालक शिवकुमार से गाड़ी के कागजात मांगे तो चालक ने एक किट निकाल कर कागजात दिया। लेकिन उसी किट में से एक छोटी किट को छुपाने का प्रयास किया। इसके चलते पुलिस कर्मचारियों को शक हो गया।

पुलिस ने छुपाई गई किट को निकाल कर चेक किया तो उसमें पॉलिथीन के पारदर्शी लिफाफे में कुछ पदार्थ पाया गया। इसे चेक करने पर उसकी पहचान हेरोइन के रूप में की गई। नाप-तोल करने पर उसकी मात्रा करीब 63.16 ग्राम पाई गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हमीरपुर जिला के भोटा निवासी तीन युवकों को नशे की बड़ी खेप के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है। तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube