हरोली की ग्राम पंचायत का है मामला, लोगों में बना चर्चा का विषय प्रत्याशी को एक ही मत पड़ा

Photo of author

Tripta Bhatia


vote

प्रजासत्ता।
ऊना जिला में पंचायत प्रधान  पद के प्रत्याशी को मात्र
एक ही वोट मिलने का मामला सामने आया है। जबकि इस प्रत्याशी के घर के ही छह वोट बताए जा रहे हैं। जिला ऊना में यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला हरोली की ग्राम पंचायत में सामने आया है।

x
Popup Ad Example