ऊना|
जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ईसपुर के सचिव को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव 12 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था, इस दौरान विजिलेंस ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। आरोपित विष्णु शर्मा हिमाचल पंचायत सचिव यूनियन का अध्यक्ष है।
बताया जा रहा है आरोपित पंचायत के किसी कार्य की एवज में उक्त राशि की मांग कर रहा था। विजिलेंस टीम ने शातिर को रंगेहाथ दबोच लिया। पंचायत सचिव को विजिलेंस की टीम ने पूरी रणनीति के साथ अपने जाल में फंसाया। टीम ने घालूवाल के समीप आरोपित को दबोचा है।