हिमाचल के उभरते गायक उमंग शर्मा को आ रही इंग्लैंड अमेरिका कनाडा और पंजाब से बधाईयां

Photo of author

Tek Raj


पहाड़ों की शान उमंग शर्मा का गाना तेरे भावना दा नज़ारा हुआ रिलीज़ है

प्रजासत्ता |
हाल में ही हिमाचल प्रदेश के उभरते सिंगर उमंग शर्मा की माता की भेंट “तेरे भावना दा नजारा” आई थी| माता के इस भजन को सुनकर लोग दूर-दूर से उमंग शर्मा को कॉल द्वारा बधाई दे रहे हैं| जब हमने उमंग शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया मुझे हिमाचल प्रदेश में लोगों का प्यार तो पहले भी मिलता है अब भी उस प्यार में कोई कमी नहीं है, पर मुझे बहुत खुशी हुई जब कनाडा से पंजाब के रहने वाले कुलविंदर सिंह की कॉल कनाडा से आई तो उन्होंने मुझे बधाई भी दी| वहीँ उन्होंने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से इंग्लैंड, अमेरिका से भी कुछ लोगों कई संदेश प्राप्त हुए हैं|

x
Popup Ad Example