हिमाचल के बॉर्डर पर मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं को नहीं मिली एंट्री, रोके जाने पर किया हंगामा

Photo of author

Tek Raj


हिमाचल के बॉर्डर पर रोके गए श्रद्धालु, किया हंगामा, मालवाहक वाहनों में नहीं मिलेगी एंट्री

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश में बाहरी राज्यों से विभिन्न धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने आने वाले श्रद्धालुओं को मालवाहक वाहनों में अब प्रदेश में एंट्री नहीं मिलेगी| ऊना जिले के पुलिस कप्तान के आदेशों के बाद आज सुबह ही सीमाओं पर हिमाचल पुलिस ने पहरा और कड़ा कर दिया है और श्रद्धालुओं से भरे ऐसे वाहनों को अब प्रदेश की सीमाओं के बाहर से ही वापस भेजा जा रहा है|

x
Popup Ad Example