Petrol Pump Robbery in Una: ऊना जिले के टाहलीवाल इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जिओ पेट्रोल पंप पर आधी रात को हुई लूट की घटना में पुलिस ने दोनों आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान पंजाब के होशियारपुर जिले के गढ़शंकर निवासी मनप्रीत सिंह और नवांशहर के रहने वाले बलविंदर सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी पंजाब पुलिस के लिए भी कई मामलों में वांटेड हैं। इसके अलावा, ये दोनों युवक ड्रग्स और चिट्टे के आदी भी बताए गए हैं।
