Document

Una

CM जयराम के काफिले को काले झंडे दिखाने पर भिड़े भाजयुमो और युकां कार्यकर्ता, सत्ती की धमकी, कहा-जमीन में गाड़ दूंगा

CM जयराम के काफिले को काले झंडे दिखाने पर भिड़े भाजयुमो और युकां कार्यकर्ता, सत्ती की धमकी, कहा-जमीन में गाड़ दूंगा

प्रजासत्ता|
भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा समय में वित्त आयोग के अध्यक्ष सत्तपाल सत्ती अपने एक बयान को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गए है। इस बार वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खुलेआम धमकी देते हुए देखे गए। धमकी का वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है।

kips

ऊना के समीप गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता काले झंडे दिखाने पहुंचे थे। इस दौरान माहौल उस वक्त गरमा गया जब वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हद में रहने की ताकीद देने के साथ-साथ मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने पर जमीन में गाड़ देने तक की बात कह दी। सत्ती यहीं नहीं रुके, उन्होंने जहाँ तक कह डाला कि मुकेश में कितना दम है हम भी जानते हैं।

बता दें कि ऊना के समीप गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के काफिले को काले झंडे दिखाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) और युवा कांग्रेस (युकां) कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों को छुड़वाने की कोशिश की। इसी बीच युकां कार्यकर्ताओं को एक फास्ट फूड कॉर्नर में बंद कर बचाया गया। करीब आधा घंटा यहां माहौल तनावपूर्ण रहा।

बताया जा रहा है कि सोलन जाते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुछ देर के लिए ऊना रेस्ट हाउस में रुके। इसकी भनक लगते ही युकां कार्यकर्ता ऊना कॉलेज के पास एनएच पर जमा हो गए। इसका पता चलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया और कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। बावजूद इसके ये कार्यकर्ता सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाने में कामयाब हो गए। इसी बीच भाजयुमो कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और बहस शुरू हो गई और बात हाथापाई तक पहुँच गई।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube