ऊना |
Fire in Una: ऊना जिले में एक दर्दनाक घटना पेश आई है जहाँ प्रवासी मजदूरों की झोपड़ियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक महिला और उसके नवजात बेटे समेत तीन लोगों की जलकर मौत हो गई। वहीं कई अन्य प्रवासी लोग भी इस अग्नि कांड में घायल हुए है। अधिकारियों ने इस बात की पुष्ठि की है।
उन्होंने बताया कि हरोली क्षेत्र की कैलुआ गांव में शनिवार रात आग लग गई।उत्तर प्रदेश की रहने वाली सुमित्रा देवी (25), उसका नौ महीने का बेटा अंकित और पांच साल की बच्ची नैना आग की चपेट में आ गई। इसके कारण तीनों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि देवी के पति विजय शंकर (25) घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। आग लगने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया।
APMC Solan में Universal Carton Box के निर्माण व उसके वजन काे लेकर राज्यस्तरीय बैठक आयोजित