Una News: जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के भदसाली गांव में हुए डबल मर्डर मामले (Una Double Murder Case) में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी देशदीप जसवाल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में देशदीप के अलावा रमेश चंद, ओम प्रकाश, हरदीप राणा, और अनुज जसवाल शामिल हैं।
बता दें कि सोमवार को हुए इस गोलीकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जमीन विवाद के चलते अधिवक्ता देशदीप जसवाल ने अपने ही गांव के संजीव कुमार (51) और उनके बेटे रविंद्र कुमार (26) को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान एक अन्य युवक पर भी गोली चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी देशदीप अपने साथियों के साथ फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया।पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि चश्मदीदों के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुख्य आरोपी देशदीप से वारदात में इस्तेमाल की गई राइफल अब तक बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार को जब्त करने के लिए जांच तेज कर दी है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे हैं। बुधवार को शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
- Central University of Himachal Pradesh Recruitment 2024: नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स और कैसे करें आवेदन..!
- Mandi News: युवा कांग्रेस नेताओं ने पूर्व मंत्री रंगीला रामराव से की भेंट, संगठन को मजबूत बनाने का लिया गुरुमंत्र
- Breaking News: स्प्रिंग डेल कान्वेंट स्कूल की बस में 29 पेटी देसी शराब बरामद, दो गिरफ्तार..!
- Una Crime News: ऊना में सनसनीखेज गोलीकांड, जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की हत्या..!
Una News: सरकारी डॉक्टर ने निजी अस्पताल में किया ऑपरेशन, मरीज की मौत पर मचा हड़कंप,