ऊना |
Una News: ऊना जिले के एक गांव में तालाब में नहाते समय तीन लड़के डूब गये। इस हादसे में दो बच्चों की मौत तो मौके पर ही हो गई थी लेकिन तीसरे बच्चे ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना रविवार की थी। हादसे के बाद गाँव का माहौल गमगीन हो गया है। मृतकों की पहचान पंकज (आठ), सोनू (11) और मुकेश (11) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे तालाब में मछली पकड़ने गए थे। मछली पकड़े के दौरान बच्चे तालाब में ही नहाने लगे। नहाने के दौरान तीनों बच्चे तालाब में डूब गए। इस दौरान आसपास के लोगों को बच्चों के तालाब में डूबने की खबर मिली। लोगों ने तालाब में कूदकर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल की तरफ लेक दौड़े। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया और तीसरे बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे के गांव में गम का माहौल है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मृककों में सभी नाबालिग बच्चे थे। उनको शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद गांव में मातम जैसा माहौल हो गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है। इस हादसे के बाद प्रशासन भी अस्पताल पहुंचा और मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया और जरूरी कार्रवाई की गई।