Document

Una Crime News: ऊना में सनसनीखेज गोलीकांड, जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की हत्या..!

Una Crime News: ऊना में सनसनीखेज गोलीकांड, जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की हत्या..!

Una Crime News: जिला ऊना के थाना हरोली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ जमीनी विवाद में गोली चलने से पिता पुत्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान संजीव कुमार (51) और उनके बेटे रविंद्र कुमार (26) के रूप में हुई है। दोनों भदसाली गांव के रहने वाले थे।

kips1025

इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित दीपक कुमार, जो पेशे से वकील है और जिसके पिता एक सेवानिवृत्त तहसीलदार हैं, लोअर भदसाली का रहने वाला है। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैला गई।

जमीनी विवाद बना हत्याकांड का कारण

शुरुवाती जानकारी में पता चला है कि दोनों पक्षों में करीब एक साल से जमीनी विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह भी मृतक बाप बेटे और वकील के परिवार के मध्य कथित रूप से झगड़ा हुआ था, उसी का बदला लेने के लिए आरोपित दीपक कुमार ने इन दोनों की गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी को घेरकर इनसे आगे गाड़ी लगा दी।

आरोपित ने अपनी राइफल निकाली और बेटे पर फायर कर दिया। गोली लगते ही बेटा मौके पर गिर गया उसे देखकर बाप वहां से भागने लगा तो आरोपित ने उसकी पीठ पर वार कर दिया। इसके बाद बाप भी मौके पर गिर गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पर पहुंची और पूरे गांव की घेराबन्दी कर दी। फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी ऊना, राकेश सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या के साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories