Una Crime News: जिला ऊना के थाना हरोली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ जमीनी विवाद में गोली चलने से पिता पुत्र की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान संजीव कुमार (51) और उनके बेटे रविंद्र कुमार (26) के रूप में हुई है। दोनों भदसाली गांव के रहने वाले थे।
इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपित दीपक कुमार, जो पेशे से वकील है और जिसके पिता एक सेवानिवृत्त तहसीलदार हैं, लोअर भदसाली का रहने वाला है। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैला गई।
जमीनी विवाद बना हत्याकांड का कारण
शुरुवाती जानकारी में पता चला है कि दोनों पक्षों में करीब एक साल से जमीनी विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह भी मृतक बाप बेटे और वकील के परिवार के मध्य कथित रूप से झगड़ा हुआ था, उसी का बदला लेने के लिए आरोपित दीपक कुमार ने इन दोनों की गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी को घेरकर इनसे आगे गाड़ी लगा दी।
आरोपित ने अपनी राइफल निकाली और बेटे पर फायर कर दिया। गोली लगते ही बेटा मौके पर गिर गया उसे देखकर बाप वहां से भागने लगा तो आरोपित ने उसकी पीठ पर वार कर दिया। इसके बाद बाप भी मौके पर गिर गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पर पहुंची और पूरे गांव की घेराबन्दी कर दी। फिलहाल, आरोपी फरार है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसपी ऊना, राकेश सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने हत्या के साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया है।
- HP Assembly Winter Session: हिमाचल विधानसभा में पहली बार शून्यकाल आयोजित: जनहित के मुद्दों पर चर्चा.!
- Himachal News: धर्मशाला में बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन: नियमित भर्तियों और ठोस नीति की मांग
- Bilaspur: चोखणाधार पेयजल योजना पर शातिर चोरों की नज़र, काट कर ले गए दो फुट पाइप..!
- Bajaj Pulsar N125 Price: बजाज की इस बाईक में मिलेगा स्टाइलिश लुक के साथ पावरफुल इंजन
Himachal News: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग: शांता कुमार
Una Crime News: सरकारी डॉक्टर ने निजी अस्पताल में किया ऑपरेशन, मरीज की मौत पर मचा हड़कंप,
Una Crime News: गगरेट में लकड़ी तस्करी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई, CID ने जब्त की 8 गाड़ियां